Jamshedpur: जमशेदपुर मे हिन्दू वर्ष यात्रा कि तैयारियां पूरी हो चुकी है, कल दोपहर 2 बजे से डिमना से यह यात्रा निकाली जाएगी जो साकची नेताजी शुभाष मैदान मे पहूंचकर समाप्त होगी, विगत 1992 से यह यात्रा निकाली जा रहीं है और तक़रीबन विगत आठ वर्षो से इसकी भवयता और बढ़ गई है, यात्रा के पुरे मार्ग कों भगवा ध्वज से पाट दिया गया है.
इस यात्रा में निकली जाने वाली झांकियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगी, वही गीतकार भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा गायका भी लाइव शो करते हुए इस यात्रा में शामिल रहेगी, अयोध्या मे रामलल्ला के वापसी के बाद इस बार इसे और भव्य रूप मे मनाया जा रहा है, आयोजकों ने कहा कि यात्रा कि तैयारियां पूरी कर ली गई है, उन्होंने कहा कि पहली जनवरी कों मनाये जाने वाला नया साल पाश्चात्य सभ्यता कों दर्शता है जबकि सनातनी संस्कृति के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के तिथि मे नव वर्ष कि शुरुवात होती है, और इसी संस्कृति कों नई पीढ़ी तक पहँचाने हेतु इसका आयोजन हर वर्ष किया जाता है, उन्होंने कहा कि यात्रा मे किसी प्रकार का असला या हथियार लेकर लोग शामिल नहीं होंगे, बल्कि सभी के हाथों मे भगवा ध्वज रहेगा. बता दें कि इस यात्रा मे सैकड़ों कि संख्या मे लोग पुरे कोल्हान क्षेत्र से शामिल होते हैं, साथ ही प्रसाशनिक नियमों के तहत तमाम सुरक्षा के इंतेज़ाम भी इसमें किये गए हैं.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41