Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय उम्मीदवार सौरभ विष्णु ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस जनसंपर्क अभियान के तहत वह एग्रिको, गोलमुरी, सिदगोड़ा, बारीडीह, बिरसा नगर आदि इलाके में गए। सौरभ विष्णु अपनी बाल्टी लेकर गए और लोगों को दिखाकर बताया कि यह उनका चुनाव निशान है। इसी पर मोहर लगाकर उनको जिताना है। जिधर जिधर सौरभ विष्णु गए जनता ने उन्हें काफी प्यार दिया और कहा कि वह सौरभ विष्णु को ही जिताएंगे। सौरभ विष्णु ने लोगों को बताया कि रोजगार उनका अहम मुद्दा है। क्षेत्र में जाते हैं तो कई लोग मिलते हैं और बताते हैं कि उन्हें रोजगार नहीं मिला है। वह परेशान रहते हैं। इसलिए सौरभ विष्णु ने कहा कि वह विधायक बनने के बाद रोजगार के मुद्दे को लेकर प्राथमिकता के आधार पर समस्या को हल करने में जुड़ेंगे। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण और क्षेत्र में साफ सफाई का भी मुद्दा उठाएंगे। सौरभ विष्णु ने कहा कि अगर वह विधायक बनेंगे तो साफ सफाई का पूरा सेटअप तैयार किया जाएगा। कहीं पर गंदगी होगी तो लोग उनके विधायक कार्यालय में फोन करेंगे। इसके बाद वह नगर निकाय को फोन कर फौरन साफ सफाई कराएंगे। सौरभ विष्णु का कहना है कि क्षेत्र में साफ सफाई होती है तो इसका धनात्मक असर होता है। सौरभ विष्णु का कहना है कि वह मालिकाना हक की समस्या को लेकर भी संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कोर्ट में केस किया है और उनके अधिवक्ता इस लड़ाई को लड़ कर अंजाम तक पहुंचाएंगे और लोगों को मालिकाना हक दिलाने का काम किया जाएगा। सौरभ विष्णु ने कहा कि अभी तक जो भी विधायक रहे हैं वह सिर्फ अपनी जेब भरते रहे हैं। जनता से उन्हें कोई मतलब नहीं था।
Jharkhand Cabinet: कांग्रेस कोटे से मंत्री पद के लिए झारखंड से दिल्ली तक हलचल
Ranchi: कांग्रेस कोटे से मंत्री पद के लिए झारखंड से दिल्ली तक हलचल मची हुई. अब तक सस्पेंस बरकरार है....