Jamshedpur politics: आजसू छात्र संघ की बैठक LBSM कॉलेज में सम्पन हुआ जिसमे विधार्थी परिषद् से आये छात्र नेता को प्रदेश सचिव दीपक पांडेय की अध्यक्षता में पद घोषित किया गया।
हरप्रीत सिंह – महानगर कार्यकारी अध्यक्ष
नेहा गुप्ता – महासचिव्
कृतिका सिंह – उपाध्यक्ष
इंद्रजीत गुप्ता – सचिव साथ ही यल बी यस यम कॉलेज का टीम गठन किया गया
अध्यक्ष – आसुतोष कुमार
उपाध्यक्ष- कृपा नारायण
प्रभा पांडेय
महासचिव- अंकित केशरी
कोषाध्यक्ष – युवराज सिंह
सचिव- ओम यादव
कृष्णा दास
अर्जुन यादव
सनी पात्रो
उदय बेहरा
सह सचिव – आदित्य महाली
श्लोक वर्मा
धर्मवीर
संदीप कौर
कॉलेज प्रमुख – प्रीति मंडल
मीडिया प्रभारी – यस यस कृष्णा
सह मीडिया प्रभारी – राजा महाली सहित कई छात्रों को जिम्मेवारी दी गई .मौके पे प्रदेश सचिव दीपक पांडेय ने कहा की अब सभी कॉलेज में टीम जल्द बनाया जायेगा ताकि और संघठन मजबूत हो .आज के कार्यकर्म में प्रदेश सचिव दीपक पांडेय .कुंदन यादव .फुदान सोरेन .राहुल सिंह .राकेश दास .अंकुर तिवारी .सूरज सिंह मौजूद रहे।

*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41