Jamshedpur: सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर तमाम थाना प्रभारियों समेत पुलिस अफसरों को दिये गए दिशा निर्देश। इस दौरान दिशा निर्देश दिया गया की सब इंस्पेक्टर रात के समय पीसीआर, टाइगर मोबाइल, हाईवे पेट्रोलिंग सहित अन्य पेट्रोलिंग का लोकेशन लेते हुए गश्त कराएंगे।
इंस्पेक्टर अपने अनुभव के आधार पर शहर के प्रत्येक संवेदनशील जगह पर मूवमेंट करेंगे। रात्रि गश्त के दौरान अपनी गाड़ी से उतरकर हथियार लाठी लेकर पैदल चलेंगे। हर इलाके में जाकर बीट पेट्रोलिंग सिस्टम क्यूआर कोड स्कैन करेंगे और बीट रजिस्टर में हस्ताक्षर करेंगे। शहर में कहीं भी अपराध होने पर संबंधित क्षेत्र के आसपास के सभी संभावित एग्जिट प्वाइंट पर तत्काल एंट्री क्राइम चेकिंग लगाएंगे।
साथ ही सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि किसी भी • प्रकार का अपराध होने पर तत्काल इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को देंगे। रात 1 बजे से 4 बजे के बीच मिनट दर मिनट की रिपोर्टिंग करनी है। चेकिंग ड्यूटी के दौरान चेकिंग की तस्वीर और लोकेशन मेट्रो में व्हाट्सएप ग्रुप में साझा करेंगे।
यदि किसी द्वारा कोई लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई सुबह समर्पित करेंगे। इसपर निगरानी के लिए एएसपी विधि व्यवस्था को नोडल पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।