पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी प्रभात कुमार ने सीतारामडेरा थाना प्रभारी समेत छह निरीक्षकों का तबादला किया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी भूषण कुमार को सीतारामडेरा थाना का प्रभारी बनाया गया है जबकि सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल को साइबर अपराध थाना भेजा गया है वहीं पुलिस केंद्र से निरीक्षक मिथलेश कुमार को गोलमुरी यातायात थाना का प्रभारी बनाया गया है. साइबर अपराध थाना से मोहन कुमार को मानगो यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है. मुसाबनी अंचल निरीक्षक मनोज मल्लिक को टेल्को का अंचल निरीक्षक बनाया गया है वहीं साइबर अपराध थाना से दीपक कुमार को मुसाबनी का अंचल निरीक्षक बनाया गया है.
Jharkhand Health Crisis: तुलिन गांव में फैला डायरिया‚ एक हफ्ते में 18 लोग बीमार
Jharkhand Health Crisis : तुलिन गांव में डायरिया का प्रकोप, 18 ग्रामीण बीमार, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल चांडिल, सरायकेला-खरसावां:...