Jamshedpur: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल कंपनी मोड मे विगत 16 अप्रैल कों हुए गोली चालन कि घटना मे पुलिस कों सफलता मिली है.
इस मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों कों गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल कि है, नगर पुलिस अधीक्षक ने एक वार्ता कर इसका खुलासा किया.
उन्होंने बताया कि स्थानीय कंपनी मे स्क्रैप के चोरी कों लेकर यह घटना घटित हुई थी जिसमे संदीप सिंह एवं सूरज सिंह पर फायरिंग कि गई थी जिसमे वे बाल बाल बच गए थे, पुलिस ने अनुसन्धान के क्रम मे सुमित कुमार यादव एवं विक्की सिंह कों गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक मैगजीन एवं एक जिन्दा कारतूस कों बरामद किया है, वहीँ काण्ड मे संलिप्त बाकि अपराधियों के गिरफ़्तारी हेतु छापेमारी कर रही है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41