Jamshedpur police success: जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में खटाल संचालक से अपराधियो ने हमला कर 30 हज़ार रुपये और मोबाईल लूट ली थी जिसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने 3 अपराधियो को गिरफ्तार किया है जबकि एक अभी भी फरार है।
घटना 24 जून की है ह्यूम पाइप बस्ती के रहने वाले खटाल संचालक विशाल तिवारी मवेशी का चारा लाने के लिए भुइयांडीह की ओर जा रहे थे इसी बीच कल्याणनगर पल के समीप अपराधी बदल लोहार अपने अन्य तीन साथियों के साथ उसके सिर पर वार कर उसके पास रखे 30 हज़ार रुपये और मोबाइल लूट कर फरार हो गए जिसके बाद विशाल ने सीतारामडेरा थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया जिसके आलोक में एक टीम गठित कर अनुसंधान आरम्भ की जिसमे बादल लोहार को गिरफ्तार किया गया जिसके स्वीकारोक्ति बयान पर पिंटू सिंह और गौरव भुंइया को भी गिरफ्तार किया गया पूरे घटना क्रम की जानकारी देते हुए डीएसपी बीरेंद्र राम ने बताया कि इस घटना में 4 आरोपी शामिल थे जिन्होंने लुटे गए रुपये को आपस मे बांट कर खर्च कर लिए है उनके पास लुटे गए मोबाइल बरामद एक स्कूटी बरामद की है वही फरार एक आरोपी को गिरफ्तार जल्द कर ली जाएगी सभी गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुके है।
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।