Jamshedpur: जमशेदपुर का कुख्यात अपराधी पूरण चौधरी को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. मंगलवार को एसएसपी किशोर कौशल ने मामले का खुलासा कर दिया. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पूरण चौधरी की गिरफ्तारी एमजीएम थाना क्षेत्र से हुई है. पूरण के पास से पुलिस ने एक हथियार बरामद किया है. वहीं पूरण की निशानदेही पर पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से में पूरण की बहन सुमित्रा के घर छापेमारी कर दो हथियार बरामद किया है. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पूरण चौधरी के खिलाफ जिले के थानों में 11 मामले दर्ज है. जिसमे सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बगान एरिया निवासी मनप्रीत सिंह हत्याकांड और एमजीएम थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने के आरोप में वह फरार चल रहा था. पुलिस पूरण के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरण ने जमशेदपुर के मानगो निवासी एक सिख व्यक्ति की हत्या के लिए 10 लाख में सुपारी ली थी. वह कई बार घटना को अंजाम देने के लिए जमशेदपुर भी आया, पर सफल नहीं हो सका.
Student Fund Theft: छात्र को मिले इंस्पायर अवार्ड के 10 हजार‚ साइंस टीचर ने निकाल लिए
Student Fund Theft: इंस्पायर अवार्ड की राशि पर शिक्षक ने किया कब्जा, शिक्षा विभाग की जांच शुरू जमशेदपुर, कदमा: एडीएल...