Jamshedpur : जमशेदपुर के गोलमुरी पुलिस ने स्क्रैप कारोबारी आशीष जयसवाल को गिरफ्तार किया गया है. वहीं स्कैप टाल से पिस्टल और दो जिंदा गोली बरामद की गयी है. आशीष के खिलाफ एक महिला ने मारपीट करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने जब आशीष के स्क्रैप टाल में छापेमारी की तो वहां से हथियार बरामद किया. पुलिस ने बुधवार को आरोपी आशीष को जेल भेज दिया है. आरोपी आशीष की पत्नी सोनाली जयसवाल ने गोलमुरी थाना के एसआई गौरव सिंह और थाना प्रभारी के खिलाफ सिटी एसपी से शिकायत की है. सोनाली ने बताया कि सोनी सिंह और उसकी पत्नी एक स्क्रैप का सामान को लेकर उसके टॉल में गयी और उसे खरीदने की बात कही. जब उनके पति ने उसे खरीदने से मना कर दिया तो उन दोनों ने मिल कर गाली गलौज करने लगे जब उनके पति आशीष ने उसका विरोध किया तो केस कर दिया. केस के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए जब आशीष थाना गए तो पुलिस ने उन्हें जबरन हिरासत में ले लिया. सूचना मिलने पर जब वह थाना गई तो पुलिसकर्मी ने उनकी कोई बात नहीं सुनी साथ ही झूठा केस में फंसाने की धमकी दी. सोनाली ने कहा कि पुलिस ने झूठे आरोप में आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
Golmuri Firring Case: जमशेदपुर में बदमाशों का कहर जारी, फायरिंग की एक और घटना से दहशत
Golmuri Firring Case: टुइलाडुंगरी में स्कूटी सवार युवक पर फायरिंग‚ गोली लगने से बचा, गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइलाडुंगरी में...