Jamshedpur: जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के बाजार के पास बिना वर्दी के पुलिस का सिपाही सलमान ने दो युवकों के साथ मारपीट की है. इस घटना को लेकर साकची थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूमपाइप बस्ती के रहने वाले अरविंद राय ने इसको लेकर लिखित शिकायत की है. अपने लिखित शिकायत में बताया गया है कि 24 मार्च की रात करीब 9.30 बजे होली का सामान खरीद रहा था. इसी बीच सलमान नाम का एक सिपाही, जो वर्दी में नहीं था, वह अपने आपको साकची थाना प्रभारी बता रहा था.
उसने मारपीट शुरू कर दी और उनके साथ भी बाहरी के लोगों ने दिया, जिसके क्रम में उनके छाती और पैर में चोट लगी, जिसके बाद एमजीएम अस्पताल में साकची थाना प्रभारी के सामने इलाज करवाया. लिखित शिकायत में कहा गया है कि मारपीट के दौरान सलमान ने जातिगत झगड़ा का रुप देने की कोशिश की. घटना के क्रम में उन लोगों ने चेन छिन लिया, जिसका मूल्य करीब 8400 रुपये है.
बाद में वहां साकची थाना की गाड़ी आयी और दोनों को थाना लेकर आ गयी. उन्होंने फिर से लिखिकत शिकायत की है कि सलमान ने सांप्रदायिक मुद्दा को उठाने का भरपूर कोशिश की. बताया जाता है कि सलमान बिष्टुपुर थाना में पदस्थापित है. वह आसपास साकची के एरिया में ही घुमता रहता है, जिससे दुकानदार भी परेशान है. लिखित शिकायत में कहा गया है कि सोची समझी साजिश के तहत सलमान ने होली के दौरान सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. सलमान के खिलाफ पहले भी शिकायतें दर्ज है. पहले भी सलमान विवादों में रहा है. बताया जाता है कि आम लोगों के साथ मारपीट करना एक आम बातें हो गयी है. वह अपने आपको जमशेदपुर पुलिस का सलमान कहता है. यह एक बार फिर से शिकायत दर्ज हुई है, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि आखिर वह सादे वर्दी में साकची थाना क्षेत्र में क्या कर रहा था और पुलिस की धौंस क्यों दिखा रहा था. आखिर वह किसके आदेश से साकची में पुलिसिया कार्रवाई कर रहा था. बताया जाता है कि सलमान पुलिस विभाग का “तहसलीदार” भी कहा जाता है, जो ऊपर से लेकर नीचे तक पैसे पहुंचाने की बात कहता है.