Jamshedpur police in action: जमशेदपुर पुलिस की ओर से नशे को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के उरांव बस्ती में भी पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब बिक्री को बंद कराया था.
इधर, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उंराव बस्ती में छापेमारी कर एक कार से 100 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में न्यू लेआउट निवासी सामल पाल उर्फ बापी पाल और उसका साथी श्याम नाग शामिल है.
जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर 1 विरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस इलाके में लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी बीच सूचना मिली की उंराव बस्ती में एक मारूती 800 कार से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और दो लोगों को अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।