Jamshedpur: जमशेदपुर के ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फेंस कर शहर में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने की तैयारियों को साझा किया. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुद्दढ़ बनाने के लिए शहर के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर कैमरा लगायी जायेगी ताकि शहर में बढ़ते अपराध और रैश ड्राइविंग कर रहे लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जा सके. इसके लिए उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य चौराहों पर पीटी सेट कैमरा और एएनपीआर कैमरे लगाये जायेंगे जिससे गाड़ी के नंबर प्लेट की जल्द पचहान हो सकेगी और अपराध पर अंकुश लगाया जा सके. इसे लेकर एक महीने के भीतर टाटा प्रबंधक के साथ वार्ता होगी और शहरों के मुख्य चौक-चौराहों पर कैमरे लगाये जायेंगे. वहीं एएनपी और पीटी सेट कैमरा हाई रिज़ॉल्यूशन वाले कैमरे है, जिससे रैश ड्राइविंग कर रहे लोगों का नंबर प्लेट ट्रेस कर चालान काटा जायेगा. इससे ट्रैफिक व्यवस्था तो सुधरेगा ही साथ ही अराध पर नियंत्रण होगा.
Mango Flyover Update: मांगो फ्लाईओवर का 50% काम हुआ पूरा‚ दिसंबर 2025 तक निर्माण पूरा होने का लक्ष्य
Mango Flyover Update: शहर की सबसे बड़ी समस्या—मानगो पुल और इसके आसपास की सड़कों पर लगने वाला जाम—अब हल होती...