Jamshedpur: जमशेदपुर के ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फेंस कर शहर में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने की तैयारियों को साझा किया. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुद्दढ़ बनाने के लिए शहर के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर कैमरा लगायी जायेगी ताकि शहर में बढ़ते अपराध और रैश ड्राइविंग कर रहे लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जा सके. इसके लिए उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य चौराहों पर पीटी सेट कैमरा और एएनपीआर कैमरे लगाये जायेंगे जिससे गाड़ी के नंबर प्लेट की जल्द पचहान हो सकेगी और अपराध पर अंकुश लगाया जा सके. इसे लेकर एक महीने के भीतर टाटा प्रबंधक के साथ वार्ता होगी और शहरों के मुख्य चौक-चौराहों पर कैमरे लगाये जायेंगे. वहीं एएनपी और पीटी सेट कैमरा हाई रिज़ॉल्यूशन वाले कैमरे है, जिससे रैश ड्राइविंग कर रहे लोगों का नंबर प्लेट ट्रेस कर चालान काटा जायेगा. इससे ट्रैफिक व्यवस्था तो सुधरेगा ही साथ ही अराध पर नियंत्रण होगा.
Jharkhand Politics:झारखंड की राजनीति पर गरजे मंगल कालिंदी, विपक्ष को बताया मूकदर्शक
Jharkhand Politics/जुगसलाई : विधायक मंगल कालिंदी ने झारखंड के निर्माण और मौजूदा राजनीतिक हालात पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने...