जमशेदपुर: जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर में सोमवार की रात एक टोटो रिक्शा से बैटरी की चोरी हो गयी इसकी जानकारी दिलीप डे को तब मिली जब वह प्रतिदिन की तरह वह अपनी टोटो रिक्शा लेकर काम पर निकालने के लिए टोटो स्टार्ट करने लगा. जब टोटो स्टार्ट नहीं हुआ, तो उसने सीट के नीचे लगे बैटरी की जांच की तो पाया कि वहां से चारों बैटरी गायब है, उसमें हो हल्ला कर बस्ती वाले को इकट्ठा किया. उसके बाद पूरे मामले की सूचना सीतारामडेरा थाना को दी. थोड़ी देर बाद पुलिस पहुंची, जांच में जुट गयी.
इधर कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिनों क्षेत्र में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता हैं, हो ना हो यह उन लोगों का ही काम हो सकता है. इधर टोटो रिक्शा से बैटरी की चोरी होने की घटना से दिलीप डे पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वह टोटो रिक्शा चला कर अपना परिवार का भरण पोषण करता था. फिलहाल पुलिस घटना से 100 मीटर पहले लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरों का पता लग रही है. बैटरी की कुल कीमत 50 हजार बताया जा रहा है.