Jamshedpur peace committee meeting: जमशेदपुर मे आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा कों लेकर जिला प्रशाशन एवं केंद्रीय शांति समिति की बैठक सोमवार कों संपन्न हुई, जिला स्तरीय शांति समिति के बैठक मे जिले भर से पूजा समिति एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे.
सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल सभागार मे यह बैठक आयोजित की गई थी, जिले के उपायुक्त के अध्यक्षता मे बैठक की गई जहाँ जिला पुलिस कप्तान, उप विकास आयुक्त, धालभूम एवं घाटशीला अनुमंडल पदाधिकारी, तमाम डीएसपी एवं सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे, बैठक मे तमाम पूजा समितियों ने अपने तैयारियों एवं कुछ समस्याओं से प्रसाशनिक पदाधिकारियों कों अवगत करवाया, वहीँ जिले के उपायुक्त एवं एसएसपी ने सभी पूजा समितियों से शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार कों संपन्न करने मे प्रशाशन का सहयोग करने की अपील की.
जिले के उपायुक्त ने कहा की त्यौहार के दौरान प्रशाशन पूरी तरह मुस्तैद रहेगी, किसी भी तरह से खलल डालने वालों पर सकती से करवाई की जाएगी, वहीँ पूजा पंडालों मे पार्किंग वयवस्था, सीसीटिवी कैमरे, पुरुष व महिला वोलैंटियर, फर्स्ट ऐड एवं पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम कों दुरुस्त रखने का निर्देश दिया, वहीँ जिले के एसएसपी कौशल किशोर ने कहा की त्यौहार के दौरान पुरे जिले मे पर्याप्त मात्रा मे पुलिस बल की तैनाती रहेगी, पंडाल भ्रमण के दौरान रैश ड्राइविंग करने वालों पर करवाई की जाएगी, साथ ही डी.जे इत्यादि बजाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा की उच्च न्यायलय के निर्देश के तहत जो भी मापदंड तय किये गए हैं उसी का अनुपालन किया जायेगा और सभी पूजा समितियों कों इस बाबत निर्देश दे दिया गया है. साथ ही उन्होंने तमाम जिले वासियों से शांतिपूर्वक तरीके से पूजा मानाने की अपील भी की।