Jamshedpur: कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एक मरीज के आत्महत्या करने की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह ही मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन शाम होते-होते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
फिलहाल घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधक ने साकची थाना को दे दी ही. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उताकर अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है. अस्पताल प्रबंधक ने मृतक की पहचान मिंटू माझी के रूप में की है. जानकारी के अनुसार वह पुरुलिया जिले का रहने वाला है. उसने इस से पहले आदित्यपुर स्टेशन के पास ट्रेन से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घायल अवस्था में उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. जांच के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी