Jamshedpur: जमशेदपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 127वीं जयंती के अवसर पर बिष्टुपुर स्थित श्रीलेदर्स प्रांगण में श्रीलेदर्स के को पार्टनर शेखर डे और बंगाली समाज श्रीलेदर्स के कर्मचारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। वही जय हिंद के नारे भी लगाए गए।
वही श्रीलेदर्स के को पार्टनर से शेखर डे ने कहा की सुभाष चंद्र बोस एक महान मानववादी और मानव प्रेमी थे। मनुष्य उनके सभी विचारों और कार्य को केंद्र और उनकी सभी गतिविधियों का आरंभ और अंत था ।उनके जीवन का उद्देश्य मानव जाति को सभी प्रकार के बंधनों से मुक्त करना उनके लिए बंधन मनुष्य का सबसे बड़ा अभिशाप था। ऐसे में मनुष्य के व्यक्तिगत और गरिमा की हानि हुई ।ब्रिटिश शासन के तहत भारतीयों को गरीबी अभाव और सामाजिक अन्याय का सामना करना पड़ा और उन्होंने अमानवीय परिस्थितियों में घटिया जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ा लोगों को अभाव और अन्य से बाहर निकालने के लिए नेताजी ने राजनीतिक स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी और इसे सर्वोच्च मन नेताजी दुनिया के लिए एक ऐसा सामाजिक और राजनीतिक लोकतांत्रिक कल्पना की जहां कोई विशेष अधिकार भेदभाव और नहीं हो । समाज सामान्य और सामाजिक न्याय पर आधारित होगा।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41