जमशेदपुर : सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक ने कहा कि बीते तीन सालों से वे नि:शुल्क ऑनलाइन राशन कार्ड की अप्लाई करने की सुविधा शुरू की है, जो जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हुआ है. अध्यक्ष ने बताया कि वे ऐसा इसलिए कर रहे है ताकि भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके. नि:शुल्क राशन कार्ड अप्लाई करने की सुविधआ प्रारंभ होते ही हालुदबनी, सरजामदा, शंकरपुर, बेड़ादीपा, रानीडीह, हरहरगुडू, ट्राफिक कॉलोनी, कीनूडीह, बोदराटोला, झारखंड वस्ती, विद्यासागर पल्ली, घाघीडीह, प्रमोदनगर, गोबरा टोला, कोचाकुली किताडीह, जुगसलाई, नामोंटोला क्षेत्रों से करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों ने राशन कार्ड बनवाया. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने कहा कि राशन कार्ड के अभाव में कोई वंचित ना रहे इसके लिए संस्था द्वारा यह कार्य शुरू किया गया है. अध्यक्ष ने बताया कि इस योजना के माध्यम से अब आवेदन करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है. इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में पारदर्शिता आएगी. फ्री राशन कार्ड के माध्यम से आप सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला राशन रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते हैं. राशन कार्ड को कई सारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
