Jamshedpur News: दक्षिण पूर्व रेलवे में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों को तकनीकी शिक्षा के लिए रेल प्रबंधन छात्रवृत्ति देगी। इसके लिए कुल पांच करोड़ 68 लाख 44 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं।ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को गार्डनरीच मुख्यालय में सेंट्रल स्टाफ बेनीफिट फंड कमेटी की बैठक प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सह चेयरमैन महुआ वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
रेल कर्मियों के बच्चों को मिलेगी छात्रवृति
इसमें रेल कर्मियों के बच्चों को तकनीकी कोर्स में शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दिए जाने पर सहमति बनी। इसमें चक्रधरपुर, आद्रा, रांची व खड़गपुर डिवीजन में कार्यरत कर्मचारियों के संवर्ग (ग्रेड-पे) तीन में 88 लाख 74 हजार रुपये, संवर्ग-2 के लिए 53 लाख 28 हजार और संवर्ग-1 के लिए चार करोड? 26 लाख 42 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
महिलाओं पर भी होंगे खर्च
इसके अलावा महिला सशक्तिकरण पर 35 लाख रुपये, रांची मंडल में कार्यरत रेलकर्मियों के बच्चों के लिए टैलेंट हंट प्रतियोगिता के लिए तीन लाख 58 हजार रुपये, आद्रा डिवीजन में कर्मचारियों के स्वजनों के सांस्कृतिक उत्थान के लिए तीन लाख रुपये, खड़गपुर डिवीजन द्वारा चिल्ड्रेन कैंप के लिए 12 लाख 53 हजार 51 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, एसटी-एससी एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।