जमशेदपुर: जुगसलाई थाना अंतर्गत बलदेव बस्ती निवासी करण सिंह (19) को अपराधियों ने रविवार सुबह गोली मार दी. गोली उसके सिर में लगी है. करण को टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) के ICU में भर्ती कराया गया है. करण की हालत गंभीर बताई जा रही है. गोली मारने के बाद अपराधियों ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया और फिर वहां से फरार हो गए. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बलदेव बस्ती स्थित अपने घर के बाहर करण पानी भर रहा था. इसी दौरान छाया नगर के 2 युवक बाईक से आए और उसे कहीँ चलने को कहा और वहाँ युवकों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इसी बीच एक युवक ने करण के सिर में गोली मार दी. सूचना है कि घटना के बाद गोली मारने वाले युवक ने ही करण को इलाज के लिए जमशेदपुर के TMH अस्पताल ले गए. फिर सभी वहां से फरार हो गए.
पहले मारी गोली फिर पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना मिलने के पर करण की मां और आस-पड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्हें मालूम हुआ कि युवकों के बीच मारपीट हुई थी और बाद में गोली मार दी. इसके बाद सभी लोग TMH पहुंचे. सुबह-सुबह हुई फायरिंग की सूचना मिलने पर जुगसलाई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों को हिरासत में लिया है. आसपास और परिवार के लोगों ने बताया कि करण PM Mall में काम करता है. वह अपनी मां के साथ जुगसलाई बलदेव बस्ती में रहता है.