Jamshedpur NCC training camp: 37 एनसीसी झारखंड बटालियन की ओर से को- ऑपरेटिव कॉलेज प्रांगण में कोल्हान स्तरीय सीएसीटीसी स्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में 600 कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं. इनमें 400 छात्र एवं 200 छात्रायें हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए लेफ्टिनेंट कामडेंट गौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि सीएसीटीसी रैंक- 1 स्तरीय कैरेट का इस साल का पहला प्रशिक्षण शिविर है इस दौरान कैडेट्स को ड्रिल, पीटी, फायरिंग इत्यादि का बेसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही सोशल एक्टिविटी की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस शिविर का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य यह है कि इस शिविर के जरिए कैडेट एक दूसरे से परिचय प्राप्त कर सकेंगे उन्हें करीब से जान सकेंगे. इस दौरान अनुशासन का विशेष ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस शिविर के जरिए कैडेट्स एनसीसी को करीब से जान सकेंगे. उन्होंने सभी कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की. यह शिविर 7 दिनों तक चलेगा.
Adityapur Bomb Suspect: एमटीसी बिल्डिंग के पीछे‚ अजय प्रताप सिंह पर हुआ था हमला
Adityapur Bomb Suspect: आदित्यपुर थाना अंतर्गत एक गंभीर आपराधिक मामले में फरार चल रहे आरोपी करण बेदिया उर्फ फंटूश को...