Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो उलीडीह ओपी क्षेत्र के NH33 स्थित वसुंधरा इस्टेट के पास अपराधियों ने हाइवा चालक सन्नी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मंगलवार को पुलिस ने इसका खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में प्रवीर सिंह उर्फ छोटू, राहुल सिंह उर्फ राहुल बच्चा, अर्जुन महतो उर्फ अर्जुन बच्चा, राहुल राय, अभिषेक साह, रौनक शर्मा और आशीष बर्मन शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 देसी पिस्टल, 3 देसी कट्टा, 11 जिंदा गोली, घटना में प्रयुक्त दो बाइक और एक ऑटो बरामद की है।
SSP किशोर कौशल ने बताया कि भाई का बदला लेने के लिए की सन्नी की हत्या की गई. SSP ने बताया कि प्रदीप सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए सन्नी की हत्या की थी. प्रदीप के अनुसार कुछ दिनों पूर्व सन्नी उसके घर आकर हंगामा कर रहा था. इसके बाद से प्रवीर ने अपने साथियों के साथ सन्नी की हत्या का प्लान बनाया. राहुल बच्चा सन्नी की रेकी कर रहा था. NH पर सन्नी को अकेला देख राहुल बच्चा ने फोन पर जानकारी दी. इसके बाद एक बाइक पर सवार होकर राहुल सिंह, और अर्जुन के साथ पहुंचे और सन्नी पर फायरिंग कर दी. राहुल सिंह बाइक चला रहा था और प्रवीर बीच में बैठा था. बाइक के पीछे अर्जुन बच्चा बैठा था. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बाइक से घाटशिला की ओर भाग गए।
हुरलुंग के पास से हुई गिरफ्तारी….
SSP किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस ने 24 घंटे में ही अभिषेक और रौशन को गिरफ्तार किया गया. दोनो से पूछताछ में पता चला की सभी अपराधी हुरलुंग के पास ईट भट्टा में छुपे थे और राज्य से भागने की फिराक में थे. इससे पूर्व पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल पर प्रवीर सिंह, राहुल सिंह उर्फ राहुल बच्चा और अर्जुन महतो मौजूद थे. वहीं राहुल राय और आशीष बर्मन ने रेकी की थी जबकि अभिषेक और रौशन ने भागने में मदद की थी. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।