Jamshedpur Murder Case: सरायकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत कमारगोड़ा में सड़क किनारे एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जमशेदपुर के सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी शिवम सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक राजन सिंह का पुत्र था और वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर दोस्तों के साथ निकला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि हत्या तेज धारदार हथियार से की गई है, क्योंकि मृतक के गर्दन पर कई वार किए गए हैं। पुलिस को घटनास्थल से काले रंग की हीरो होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल (नंबर JH05AJ-5268),मोबाइल फोन,शराब की बोतल और सिगरेट बरामद हुआ है।

शिवम सिंह की हत्या किन कारणों से की गई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस हत्या के पीछे की वजह और इसमें शामिल अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या किसी पुरानी रंजिश या आपसी विवाद के कारण हुई हो सकती है। पुलिस मृतक के दोस्तों और परिवार से भी पूछताछ कर रही है।
20 वर्षीय शिवम सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी ने बताया कि “दोनों युवकों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है, फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है”। बता दें कि घटना के बाद आक्रोशित परिजनों एवं बस्ती वासियों ने सोनारी-डोबो मार्ग को जाम कर करीब चार घंटे प्रदर्शन किया। चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि “आपसी रंजिश में युवक की हत्या की गई है”। फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने परिजनों को अस्वस्त किया कि जो भी दोषी होगा उन्हें बक्सा नहीं जाएगा। उसके बाद परिजन शव को अपने साथ ले गए।