Jamshedpur mla: जमशेदपुर के जुगस्लाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी ने गुरुवार कों एक पत्रकार वार्ता कों सम्बोधित करते हुए अपने द्वारा अब तक किये गए विकास कार्यों कों मीडिया के समक्ष रखा साथ ही दावा किया है की झारखण्ड राज्य निर्माण के बाद अब तक का सबसे तेज़ विकास उनके कार्यकाल और हेमंत सरकार मे ही संभव हुआ है.
वार्ता के दौरान उन्होने कहा की उनके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर, ग़दरा, सर्जमदा, रहरगोड़ा एवं बारिगोड़ा इलाके मे सड़क निर्माण का कार्य उन्होने करवाया है, साथ ही परसुडीह क्षेत्र मे भी सड़क का निर्माण आगे करवाया जायेगा, उन्होने कहा की ग्रामीण इलाके जैसे बोड़ाम और पटमदा प्रखंड के कई इलाकों के सड़क का निर्माण भी उन्होंने करवाया है, साथ ही बोड़ाम प्रखंड इलाके के माचा गावं मे डिग्री कालेज भी बनने जा रहा है जिसका शिल्यान्यास किया जा चूका है।
ग्रामीण क्षेत्रों मे पेयजल की समस्या कों दूर करने हेतु फ़िल्टर प्लांट लगवाया जा रहा है, ऐसे छोटे बड़े अनेक निर्माण उन्होने अपने अब तक के कार्यकाल मे किया है, साथ ही आगे भी कई सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है जिसकी स्वीकृति भी राज्य सरकार ने दे दी है, उन्होने कहा की अपने विगत लगभग साढ़े तीन साल के कार्यकाल मे उन्होने अपने विधानसभा क्षेत्र मे सम्पूर्ण विकास किया है जो पूर्व की सरकार और विधायकों ने नहीं की थी.
झारखंड समाचार पर नवीनतम अद्यतन झारखंड समाचार पोर्टल, TheSocialBharat.com के माध्यम से प्राप्त करें। झारखंड के विकास पर निरंतर समाचार कवरेज और समय पर अपडेट के साथ सूचित रहें। जमशेदपुर की ताजा खबरों से अपडेट रहें और हमारे प्लेटफॉर्म पर व्यापक समाचार कवरेज तक पहुंचें। जमशेदपुर न्यूज़ अपडेट्स के साथ जुड़े रहें और इस क्षेत्र से नवीनतम अपडेट प्राप्त करने से कभी न चूकें।