Jamshedpur: जमशेदपुर में स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी पत्नी सुधा गुप्ता के साथ सावन की प्रथम सोमवारी के पावन अवसर पर भगवान शिव को जल अर्पित किया और राज्यवासियों के लिए खुशहाली और समृद्धि की कामना की. स्वास्थ्य मंत्री पत्नी के साथ पहली सोमवारी के दिन कदमा के रंकिणी मंदिर में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मंदिर में मौजूद पुरोहित ने पूरे विधि-विधान से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और उनकी पत्नी को पूजा कराई. मंत्री बन्ना गुप्ता ने शिवलिंग पर दूध और जल अर्पित किया.अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सावन का महीना पवित्र होता है.भगवान शिव हर संकट को हर लेते हैं.सावन के महीने में भोलेनाथ के नाम का जाप करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है. भोले शंकर की पूजा करने से हर कार्य में सफलता मिलती है.
Internet Shut Down : कल 16 जनवरी को पूरी दुनिया में इंटरनेट बंद? सिम्पसन्स ने की भविष्यवाणी, जानें सच्चाई
वायरल हो रही एक अजीब अफवाह ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। दावा किया जा रहा है कि...