Jamshedpur: इन दिनों जमशेदपुर में मरीन ड्राइव सड़क मौत ड्राइव सड़क के नाम से जाना जा रहा है. शहर के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर के चारों तरफ मरीन ड्राइव का निर्माण किया गया था, इस 9 किलोमीटर लंबी मरीन ड्राइव सड़क से शहर की खूबसूरती बढ़ गई थी, मगर पूरे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे लोगों को मौत का दावत दे रहे हैं. (नीचे भी पढ़े)
इस मामले में जिला प्रशासन और निजी कंपनी कुंभ करण की नींद सोई हुई है. रोजाना लोग यहां गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं. यह सड़क लोगों को मौत का दावत दे रही है. बड़े-बड़े गड्ढे और गड्ढों में जब पानी भर जाता है तो कई गाड़ियां पलट रही है. बावजूद इसे देखने वाला कोई नहीं है.
यहां के स्थानीय लोगों ने इस समस्या से निजात पाने के लिए सड़क जाम कर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. जमशेदपुर के मरीन ड्राइव से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि आए दिन यहां एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है. लोगों ने सरकार से गुहार की है कि इसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए.