जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत छोटा पुल पर मंगलवार दोपहर एक स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. स्थानीय राजगीरों ने घायल स्कूटी सवार को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
Jamshedpur: जमशेदपुर में अवैध रूप से बालू परिवहन करते एक वाहन जब्त
जमशेदपुर: जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला में खनिजों के अवैध परिवहन, भंडारण एवं उत्खनन को लेकर नियमित...