Jamshedpur: गुरुवार को पिछले दिनों विसर्जन के दौरान हुई दुर्घटना में दो लोगो की मृत्यु हो गई थी जिससे शहर के कई समाजिक और राजनीतिक व्यक्तियों का सहयोग हेतु मृतक परिवार के प्रति कदम बढ़ाया इस कड़ी में आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह का प्रयास काम आया जिनके प्रयास से श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नया बाजार जुगसलाई के सभी पदाधिकारियों के द्वारा जिसमे मुख्य रूप से पूजा समिति के अध्यक्ष प्रिंस सिंह भाटिया और महासचिव संजीव तिवारी ने मृतक परिवार को 50,50 हजार का चेक सौंपा साथ ही मृतक परिवार के प्रति पूरी संवेदना व्यक्त करते हुए सदैव साथ खड़े रहने और सहयोग करने का आश्वासन दिए.
![Jamshedpur: कन्हैया सिंह का प्रयास और सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नया बाजार का सहयोग, मृतक परिवार को मिला 50,50 हजार सहायता राशि 15](https://thesocialbharat.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231026-WA0012-1024x576.jpg)
उक्त अवसर पर आजसू जिला अध्यक्ष ने भी इस घटना की निंदा करते हुए विसर्जन घाट की अव्यवस्था पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए जिला प्रशासन और राज्य सरकार के गैर जिम्मेदार कदम बताया क्योंकि घाट मरम्मती के नाम पर कुछ भी नही बल्कि खाना पूर्ति कर मौत को दावत देने जैसा कार्य किया गया था लेकिन दुर्गा पूजा समितियों के सूझ बूझ और उनके समझदारी के वजह से भयानक घटना होते होते बचा है जिला प्रशासन सिर्फ अपनी पीठ थपथपाने का कार्य करती है और ठीकरा पूजा समितियों पर थोपती है एसे गैरजिम्मेदार सरकार को जल्द ही उखाड़ने और जिम्मेदार सरकार को सत्ता का संकल्प लेते है और जिस तरह से नया बाजार जुगसलाई की श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने अपना कदम बढ़ाया है वैसे ही सभी समितियों को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए. मृतक परिवार से मिलने वाले में मुख्य रूप से बॉबी सिंह, संटू दा, शशि जी महेश सिंह, आजसू नेता अप्पू तिवारी ललन झा, उमा शंकर सिंह, आनंदी ओझा, श्याम मोहन गुप्ता, संतोष गुप्ता, कमलेश गुप्ता, महेश साहू, बालमुकुंद कसेरा, पापू साहू, बच्चा कसेरा, चुनमुन, संतोष प्रसाद, सूरज,समेत अन्य मौजूद रहे.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41