Jamshedpur: कदमा ओल्ड फार्म एरिया दुर्गा पूजा कमेटी का भूमि पूजन संपन्न हुआ। 1936 में स्थापित ओल्ड फार्म एरिया दुर्गा पूजा कमेटी का आज रविवार को विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ। हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी धूमधाम से दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। भूमि पूजन के दौरान कमेटी के अध्यक्ष सुदीपतो मुखर्जी, सचिव देबजीत सरकार एवं प्रणव विश्वास, डीके कर, मृणमय मुखर्जी, सौरभ ओझा, रिपन घोष, संदीपन दत्त, रंजीत प्रसाद, राजेश, किरण कुमार, डी श्रीनिवास राव, रूपन, सोमनाथ गिरी, गौतम, चिन्मय घोष, प्रांतिक आदि मौजूद रहे।
