Jamshedpur: झारखण्ड राज्य मे जेएसएससी सीजीएल पेपर लिक मामले मे अब राजनितिक पार्टियों व छात्र संगठनों ने मामले मे सीबीआई जाँच की मांग उठाई है, जमशेदपुर मे आजसू पार्टी व छात्र आजसू ने संयुक्त रूप से इससे सम्बंधित एक मांग पत्र राज्य के राजयपाल के नाम जिले के उपायुक्त कों सौंपा है.
बता दें विगत दिनों पेपर लिक का मामला प्रकाश मे आया था जिसके बाद राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया, छात्र संघ व आजसू पार्टी के अनुसार इस लिक मामले मे अंतरराज्य गिरोह का हाथ हो सकता है साथ ही कथित तौर पर कुछ खास लोग भी इसमें जुड़े हैं, पेपर लिक मामले मे उच्च अधिकारीयों के शामिल होने के बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है, जिस कारण इस मामले मे सीबीआई जाँच की आवश्यकता है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41