Jamshedpur: जमशेदपुर मे झारखण्ड सरकार श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत संयुक्त श्रम कार्यालय भवन के निर्माण हेतु शनिवार कों शिल्यान्यास किया गया, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय द्वारा विधिवत रूप से शिल्यान्यास किया गया.
बता दें तक़रीबन 12 करोड़ के लागत से यह भवन अगले 15 महीनों मे बनकर तैयार होगा, जी प्लस थ्री भवन का निर्माण यहाँ होगा जिसमे श्रम विभाग के तमाम कार्यालय होंगे, विधायक सरयू राय ने पूजा अर्चना कर शिलापट्ट का अनावरण किया, उन्होने कहा की उक्त जमीन श्रम विभाग की है और फिलहाल उस खाली स्थान का इस्तेमाल स्थानीय लोगों के द्वारा शादी विवाह एवं बच्चों के खेल कूद के लिए किया जाता है, चुंकि यह स्थान काफ़ी बड़ा है इसलिए नया भवन बनने के बाद भी काफ़ी रिक्त स्थान रहेगा जिसमे विभाग के अनुमति से सार्वजनिक अनुष्ठान संपन्न हो सकते हैं.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41