Jamshedpur: जमशेदपुर प्रेस क्लब के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के 1 दिन पूर्व भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया, 200 मीटर लंबे इस तिरंगा यात्रा को जिले के एस एस पी ने एसएसपी कार्यालय से रवाना किया।
जमशेदपुर में पहली बार इस भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन जमशेदपुर प्रेस क्लब के द्वारा आयोजित किया गया, इस तिरंगा यात्रा में विभिन्न प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि शामिल थे साथ ही साथ कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी इस तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया।
यह तिरंगा यात्रा एसएसपी कार्यालय से रवाना हुआ बागे जमशेद होते हुए साकची गोल चक्कर से सीधे आम बागान पहुंचकर संपन्न हुआ इस तिरंगा यात्रा को जिले के एसएसपी प्रभात कुमार ने रवाना किया साथ ही देश प्रेम के जज्बे को देखकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की, इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए एसएसपी ने कहा कि अन्य लोगों को इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।