Jamshedpur: जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने चाकुलिया प्रखंड के कोई गांव में सांसद निधि से निर्मित ग्रामीणों की मांग से अपने सांसद निधि से स्वीकृति दी और आज गांव के ग्राम प्रधान, पंचायत के मुखिया, ग्रामीणों तथा भाजपा कार्यकर्त्ताओ की उपस्थिति में
👉 चाकुलिया प्रखंड के खांड़बांधा गांव में 500 फीट PCC सड़क निर्माण।
👉 बहादुरपुर गांव में डीप बोरिंग।
👉 जीरापाड़ा गांव में ग्राम चौपाल।
👉 सिमदी गांव में 500 फीट PCC पथ निर्माण।
👉 कुम्हारिशोल गांव में रिंग कुंआ का निर्माण।
👉बीरदोह में बासन्ती मंदिर शेड निर्माण।
👉 बिहारीपुर में ग्राम चौपाल निर्माण।
👉 चाकुलिया नगर पंचायत अंर्तगत नागानल कॉलोनी में ग्राम चौपाल निमार्ण।
निर्माण कार्य का शिलान्यास किये।
कार्यक्रम में मुख्य रूप भाजपा चाकुलिया मंडल अध्यक्ष शतदल महतो,सोनाहातु पंचायत मुखिया मोहन सोरेन,सांसद प्रतिनिधि पार्थो महतो, त्रिलोचन राणा,लखींद्र कपाट, भरत पात्र,भबेश महतो, तापस महतो,स्वपन महतो, शिशिर राणा, सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता सह ग्रामीण उपस्थित थे।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41