Jamshedpur: 8 फरवरी 2013 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम स्पेशल 26 रखा गया था. जब याद फिल्म रिलीज हुई थी तो दर्शकों ने उसे काफी पसंद किया था, लेकिन वहीं दूसरी और डकैतों ने इस मूवी को देखकर डकैती करने का तरीका आजमाया था. जिसमें कई बार तो पुलिस ने इसे नाकाम करते हुए डकैतो को गिरफ्तार किया था. लेकिन इसके बावजूद भी इस प्रकार की घटनाएं आ रही थी. इसी बीच लोहनगरी जमशेदपुर से एक ऐसी खबर आ रही है जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे.
घटना जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां जोंड्रागोड़ा निवासी एम जेम्स के घर में इनकम टैक्स अधिकारी बनकर डकैती की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन में से कुछ लोग जादूगोड़ा और हाता के रहें वाले है. कुछ दिनों पूर्व उन्हे सूचना मिली थी की एक घर में 34 लख रुपए रखे हैं. इसके बाद सभी ने स्पेशल 26 फिल्म से प्रेरित होकर पैसे लूटने के प्लान बनाया. इसके बाद सभी ने 24 सितंबर को टाटा सुमो लेकर उनके घर पर धावा बोल दिया और उनके घर से पैसे और गहने लूट कर फरार हो गए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके साथ कुल आठ लोग शामिल थे. इसके बाद से पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि आरोपियों को उनके घर से रुपए मिले या नहीं इसका खुलासा अभी तक नही हुआ है. जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी.
BJP Youth Wing: भाजपा युवा मोर्चा ने सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट के बाद किया विरोध प्रदर्शन
BJP Youth Wing: जमशेदपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के...