Jamshedpur hawker federation: जमशेदपुर मे शनिवार को नेशनल हॉकर फेडरेशन द्वारा स्ट्रीट वेंडर कार्यशाला का आयोजन किया गया जहाँ मानगो नगरपालिका के खिलाफ विरोध प्रकट किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेशनल हॉकर फेडरेशन की एडिशनल जनरल सेकेट्री अनिता दास उपस्थित हुईं।
उन्होंने उजाड़ीकरन की प्रक्रिया को कानून के खिलाफ बताया अविलंब वेंडिंग जोन में बसाने की मांग की। उन्होंने रांची के वेंडिंग जोन के संघर्ष एवं आंदोलन को साझा किया। वहीँ फेडरेसन के सदस्या उत्तम चक्रवर्ती ने बताया आज पथ विक्रेताओ को पथ विक्रेता 2014 कानून का प्रशिक्षण दिया गया। अलग अलग शहरो में बने वेंडिंग जोन एवं वेंडिंग मार्केट को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखलाया गया। उन्होंने बताया 2 मई 2023 को नगर निगम के टाउन वेंडिंग कमिटी के बैठक में 6 सदस्यीय टीम वेंडिंग जोन चिन्हित करने के लिए बनाया गया। पर अभी तक एक भी वेंडिंग जोन चिन्हित नही किया गया। जबकि मानगो डिमना आशियाना एन्क्लेव के बगल में प्लाट न0 56, डिमना एम जी एम पानी टंकी के पास एवं एन एच 33 बसुंधरा स्टेट के समीप सरकारी जमीन है । मानगो वर्कर्स कॉलेज के बगल में पीएचडी की जमीन है। इन्होने कहा की जमीन को चिन्हित कर अविलंब वेंडिंग जोन घोषित करने की प्रक्रिया करनी चाहिए नही तो सारे फुटपाथ दुकानदार एक साथ अपना अधिकार लेने के लिए आंदोलनरत रहेंगे। अपना विरोध जताने एवं हक लेने के लिए लोकतांत्रिक हर तरीके से विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।