Jamshedpur: जमशेदपुर के घाघीडीह केंद्रीय कारागार में छापामारी अभियान चलाया गया, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री खुद कर रहे थे अभियान का नेतृत्व, अभियान मे,DDC, SDO, CO भी इस अभियान में थे शामिल, छापामारी में खंगाले जा रहे हैं सभी 12 वार्ड, भारी संख्या में पुलिस बल एवं महिला पुलिस मौजूद थे।
जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापामारी की गई, यह छापामारी जिला प्रशासन की तरफ से की गई, छापामारी अभियान का नेतृत्व डीसी मंजूनाथ भजन्त्री कर रहे थे। उनके साथ SDO, DDC, CO, भी छापामारी के दौरान मौजूद थे। छापामारी में शामिल अधिकारी और कर्मचारी सभी वार्ड का जायजा लिए।
वार्ड में तलाशी ली गई। मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से यह रूटीन छापामारी है। गौरतलब है कि शिकायत है कि घाघीडीह जेल में बंद कैदी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। इसी को लेकर यह छापामारी चल रही है। पहले भी घाघीडीह जेल में छापामारी हुई है। कई बार इन छापामारियों में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, नशे की चीज आदि बरामद हो चुकी हैं।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41