Jamshedpur gangster akhilesh singh and vikram sharma acquitted: टाटा स्टील के सुरक्षा अधिकारी जयराम सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर अखिलेश सिंह और उसके सहयोगी विक्रम शर्मा साक्ष्य के अभाव में बरी हो गया। दोनों के खिलाफ पुलिस से कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सकी। इस मामले में अलग से अखिलेश सिंह और विक्रम शर्मा के खिलाफ केस चल रहा था। जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे वन संजय कुमार उपाध्याय की अदालत ने उन दोनों को बरी कर दिया। इस मामले में इससे पहले मनोरंजन उर्फ लल्लू और जसपाल नामक व्यक्ति को सजा सुनाई गई थी जिसको बाद में हाईकोर्ट ने बरी कर दिया। लल्लू को कोर्ट ने माना कि वह माइनर है जिस कारण उसकी सजा माफ कर दी गई। गैंगस्टर अखिलेश सिंह और उसके गुरु विक्रम शर्मा की ओर से अधिवक्ता प्रकाश झा ने केस की पैरवी की थी जिसमे आज दोनों बरी हो गए।
Dalma Village Road Crisis: गर्भवती और बीमार को‚ ग्रामीण खटिया पर पहुंचाते हैं बाहर
Dalma Village Road Crisis: अब भी अधूरी सड़क की उम्मीद, दलमा की तलहटी में बसे तुलिन गांव के लोग कर...