Jamshedpur: आज अरका जैन यूनिवर्सिटी में न्यू सेशन के BCA aur MCA के बच्चों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह सम्मिलित होकर बच्चों को टेक्नोलॉजी के सदुपयोग करके हुए भारत को विश्वगुरु को बनाने में अपना योगदान के लिए प्रेरित किया।
श्री सिंह ने बच्चो को सफलता के लिए समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के लिए सलाह दिए, साथ ही ग्रोथ, प्रोग्रेस और सक्सेस का अर्थ समझाते हुए कहा की ग्रोथ के साथ साथ नैतिक एवं मूल्यों को अपनाते हुए आध्यात्मिक विकास करते हुए जीवन में सफल हुआ जा सकता है। बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए भारत देश के विकास के लिए अपना अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किए।
मुख्य रूप से ज्वाइंट रजिस्टार डॉ जसबीर सिंह धंजल, मैनेजमेंट चेयरमैन डॉ एसएस राजी, कैंपस के डायरेक्टर डॉ अंगद तिवारी, डायरेक्टर आईक्यूएसी डॉ अरविंद कुमार पांडेय,असिटेंट दिन इंजीनियरिंग और आईटी डॉ अश्विनी कुमार, पारसनाथ मिश्र एवं अन्य अतिथि के रूप सम्मिलित थे।
Fire in liquor shop:जमशेदपुर में शराब दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
Fire in liquor shop:जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह बाजार स्थित देसी एवं अंग्रेजी शराब दुकान में गुरुवार की सुबह...