Jamshedpur encroachment: जमशेदपुर में एक बार फिर भू माफिया सक्रिय होते नजर आ रहे हैं सरकारी जमीन पर धड़ल्ले से अतिक्रमण कर खरीद फरोख्त का खेल सुंदर नगर थाना अंतर्गत नामोटोला कैनाल के पास देखा जा सकता है जो साफ तौर पर सुंदर नगर थाना और अंचल कार्यालय को सवाल के घेरे में खड़ा करता है। (नीचे भी पढ़े)
पिछले दिनों जिले के निवर्तमान एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिया था कि किसी भी सूरत सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न होने दिया जाए ऐसा करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया, पर अगर हम सुंदर नगर नामोटोला के पास कैनाल स्थित सरकारी जमीन की बात करेतो धड़ल्ले से इस सरकारी जमीन पर भू माफिया कब्जा कर खरीद बिक्री कर रहे हैं इतना ही नहीं कच्चे पक्के मकान का निर्माण किया जा रहा है जो कि एसएसपी के द्वारा दिए गए आदेश को खुलेआम चुनौती दे रहा है। (नीचे भी पढ़े)
सिंचाई विभाग के द्वारा कैनाल का निर्माण करवाया गया है अब कैनाल के आसपास की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर घर निर्माण करना साफ तौर पर सुंदर नगर थाना और अंचल कार्यालय के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता नजर रहा है। राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, कई विकास की योजनाओं को धरातल पर इस वजह से नहीं उतारा जा पाता है कि सरकार के पास उस विकास योजना के लिए सरकारी जमीन ही उपलब्ध नहीं हो पाती और जब सरकार के पास समुचित सरकारी जमीन है और उस पर भू माफिया अपनी नजर गड़ाए बैठे हैं तो इस पर कार्रवाई कौन करेगा, इस संबंध में जब अंचल अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया अंचल अधिकारी का मौन धारण करना साफ तौर पर अंचल कार्यालय और सुंदर नगर थाना के मिली भगत पर इशारा कर रहा है, इस संबंध में जानकारी देते हुए आजसू नेता कीर्तिवास मंडल ने कहा कि जमशेदपुर प्रखंड के अंतर्गत 55 पंचायत में अतिक्रमण का खेल जारी है जो कि अंचल कार्यालय के मिली भगत के बिना संभव नहीं है उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिले के उपायुक्त को अवगत कराते हुए राज्य के मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे
देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए TheSocialBharat.com से जुड़े रहे। हमारा लक्ष्य है सटीक एवं विस्तृत समाचार प्रसारण ताकि ताज़ा खबर आप तक पहुंचते रहें।