जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड में आए दिन हाथियों का आतंक देखा जा रहा है। वही बात करें तो कल देर रात चाकुलिया प्रखंड के गांव में हाथी देखा गया। जहां चाकुलिया के नया बाजार में भी रात में एक हाथी को घूमते हुए देखा गया और वही आज सुबह में गोदसोल मैं हाथियों का झुंड जंगलों से निकलकर रोड पर भी देखे गए। बात करें तो एलिफेंट कॉरिडोर बनाने की भी बात हो रही थी लेकिन एलिफेंट कॉरिडोर कब बनेगी और कब यहां के ग्रामीणों को हाथियों के प्रकोप से कब छुटकारा मिलता है या तो वन विभाग ही जानकारी दे पाएगा। यहां आए दिन हाथियों का झुंड ग्रामीण क्षेत्रों में देखे जा रहे हैं ।
Sirmatoli Flyover: सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप को हटाया गया पीछे, लंबे समय से चल रहा था विवाद
Sirmatoli Flyover: रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद का समाधान हो गया...