Jamshedpur: प्रधानमंत्री के शहर आगमन और रोड शो में जगह जगह लोगो ने उनकी स्वागत में कई तैयारी की थी पर बारिश की वजह से उनके कार्यक्रम में थोड़ी खलल पड़ गई, उसके बाद भी लोगो में उत्साह कम नही हुई, टीम एकलव्य के सदस्यों ने कुछ अलग करने के चाह में मोदी जी का जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं वाला पोस्टर ले कर खड़े हुए थे, पर जब जानकारी मिली की नही आयेंगे तो सभी सदस्यों ने रेलवे स्टेशन से घोड़ा चोक तक पदयात्रा कर उनके जन्म दिन और शहर आगमन की खुशी जाहिर की पदयात्रा के दौरान भारत माता की जय, मोदी चाचा को हैपी बर्थडे, मोदी जी को जय श्री राम के नारे लगाए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के सदस्य कन्हैया प्रसाद, कुमार विकास, अभिमन्यु दास, अभिषेक प्रसाद, अभिषेक तिवारी, प्रियांशु राज, निमाई पात्रों, राम जमुदा और अन्य सदस्य मौजूद थे।
P&M Mall Ceiling Fall: छत से प्लास्टर टूटकर गिरा‚ बाल-बाल बचे ग्राहक और स्टाफ
P&M Mall Ceiling Fall: जमशेदपुर के प्रसिद्ध पी एंड एम मॉल में शनिवार सुबह मॉल के अंदर फॉल्स सीलिंग गिर...