जमशेदपुर : जमशेदपुर सिविल कोर्ट परिसर में 24 मई 2014 को माफिया डॉन अखिलेश सिंह पर हुई फायरिंग मामले में सूचक पूर्व सीतारामडेरा थाना प्रभारी सह DSP (ATS) सुनील कुमार चौधरी की गवाही जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे – 4 आनंद मनी त्रिपाठी की अदालत में सोमवार को हुई. गवाही में उन्होंने अदालत को बताया कि घटना के दिन गश्ती में थे तभी सूचना मिली की जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में भगदर मची हैं. सूचना पर कोर्ट परिसर पहुंचा देखा कि एक व्यक्ति जख्मी हालत में पड़ा था. उसके हाथ में एक पिस्तौल भी था. इसका नाम सरबजीत सिंह उर्फ छबबू जो गोलमुरी हिन्दू बस्ती के रहने वाला था.
उसे इलाज के लिए भेजा गया. उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर अखिलेश सिंह पर फायरिंग किया था, लेकिन संयोगवश गोली नहीं चली. अखिलेश के द्वारा हल्ला करने पर उसके समर्थकों ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ा ईंटा -पत्थर और लात घूसा से मारकर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया था. इस संबंध में उनके बयान पर अखिलेश सिंह, कन्हैया सिंह, मनिंदर सिंह, सुभाष बरूआ, सोनू सिंह, प्रिंस, चन्द्र प्रकाश सिंह, अमरेश सिंह, नवीन पासवान, राहुल कुमार सिंह, जयराम रजक उर्फ डॉन, अभिषेक कुमार सिंह और सराज नरसिंह गगराई समेत 20 -25 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.