Jamshedpur: जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र मे आगामी चुनाव कों लेकर जिले के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने खासमहल स्थित वेयर हाउस का निरिक्षण किया साथ ही तमाम राजनितिक दलों के समक्ष इवीएम का डेमो भी किया. चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार यह निरिक्षण किया गया, इस दौरान जिले के उप विकास आयुक्त, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे, सभी राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष इवीएम मशीनों का डेमो भी दिया गया.
जिले के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि आगामी दिनों मे इवीएम सीलिंग कि प्रक्रिया शुरू होगी जिसमे भी तमाम प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, उनके समक्ष तमाम इवीएम कों सील कर स्ट्रांग रूम मे भेजा जायेगा.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41