Jamshedpur: जमशेदपुर के कांग्रेस नेता और मुखी समाज के अध्यक्ष सुरेश मुखी ने जमशेदपुर के धातकीडीह स्थित तालाब से शव बरामद हुआ है। सुरेश मुखी को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर थी. काफी प्रयासों के बावजूद उसको बचाया नहीं जा सका जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह हत्या की कोशिश है या आत्महत्या का प्रयास बताया जाता है। रात करीब 10:00 बज तालाब म अचानक से सुरेश मुखी को कूदते देखा गया. उनकी गाड़ी तालाब के किनारे ही थी. आसपास के लोग उनको पहचान गए और उनको बाहर निकालने की कोशिश की जिसके बाद उनका काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका.
उनको तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सुरेश मुखी रात को अपने दो मित्रों के साथ तालाब के किनारे था. इसी बीच उसने दोनों दोस्तों को कहा कि वह चले जाएं. वह किसी से बात कर रहा है. जब तक दोनों लड़के तालाब से दूर हटते तब तक उसने तालाब में छलांग लगा दी. उन लड़कों ने बाद में आवाज लगाई कुछ लोग वहां झूठ जिसके बाद उनको निकल गया और अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41