Jamshedpur: पूर्वी सिंघभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बनाये गए तमाम कोषांग का निरिक्षण शुरू कर दिया है, इसी कड़ी मे मंगलवार कों उन्होने सुचना जनसंपर्क कार्यलय मे बने मीडिया कोषांग का निरिक्षण किया.
यहाँ पहूंचकर उन्होने कोषांग मे किये जा रहे कार्यों कि जानकारी हासिल कि, साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिया, उन्होने कहा कि कोषांग मे नियुक्त किये गए तमाम पदाधिकारी यहाँ पाए गए, सभी कों आने वाले शिकायत, पेड न्यूज़, राजनितिक पार्टियों के पोस्टर बैनर, सोसल मीडिया मॉनिटरिंग से सम्बंधित तमाम शिकायतों पर करवाई से सम्बंधित निर्देश दिया गया, साथ ही सोसल मीडिया मॉनिटरिंग के लिए अलग से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जायेगा ताकि उसपर भी नियंत्रण रखा जा सके.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41