Jamshedpur: कदमा थाना अंतर्गत कदमा बाजार स्थित शराब दुकान के पास आदित्यपुर के अपराधी भोलू कुम्हार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब भोलू अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। अपराधियों ने उसके सिर पर चापड़ से कई वार किये। इधर, घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी भोलू के परिजनों को दी गई।
सूचना पाकर भोलू के परिजन मौके पर पहुंचे और भोलू को लेकर टीएमएच पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भोलू आदित्यपुर के राममड़ैया बस्ती का रहने वाला था। वह चार दिनों पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आया था।इधर, सूचना पाकर कदमा पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई। घटना स्थल के आस-पास के लोग कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। वहीं भोलू भाजपा नेता गणेश महाली का भी करीबी बताया जा रहा है।
इधर, मामले को लेकर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार भोलू की हत्या चापड़ से वार कर की गई है। डॉक्टरों ने गोली लगने की पुष्टि नहीं की है।अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।