Jamshedpur crime: मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत शिव मंदिर लाइन स्थित एक कुरियर ऑफिस में घुसकर दिनदहाड़े हथियार दिखाते हुए लूट की. दो की संख्या में आए अपराधियों ने ऑफिस के कर्मचारी अनुप कुमार शर्मा से लूट की. अपराधियों ने ऑफिस के गल्ले में रखे कुल 29 हजार रुपये और अनुप का मोबाइल लूट लिया. घटना को अंजाम देते हुए अपराधी पैदल ही मौके से फरार हो गए. इधर, घटना के बाद अनुप ने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी और उलीडीह थाना में मामले की लिखित शिकायत की. शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. घटना रविवार दोपहर 2.30 बजे की है. हालांकि यह सारी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. अनुप ने पुलिस को बताया कि वह कार्यालय में बैठा था तभी दो की संख्या में आए युवक उसके कार्यालय में घुस गए. उनमें से एक हाफ पैंट में था और उसने हेलमेट पहन रखा था. दोनों अंदर घुसे और पिस्टल निकालकर उसपर तान दी. विरोध करने पर उसने जाने से मारने की भी धमकी थी. अपराधियों ने गल्ले में रखे रुपये निकाले और मोबाइल लूट कर चले गए. इधर घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
East Singhbhum DC:बाइक और पैदल चलकर दुर्गम क्षेत्र में पहुंचे उपायुक्त, विकास का दिया भरोसा
East Singhbhum DC: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने गुड़ाबांदा प्रखंड के सुदूरवर्ती और पहाड़ी इलाकों से घिरे...