Jamshedpur: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह के आलू गोदाम के समीप झाड़ियों में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मंच गया है. शव को लोगों ने गुरुवार सुबह कंबल में लिपटा हुआ देखा.

जहां गंदी बदबू आने के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. आशंका है कि पुरूष की हत्या कर शव को कंबल में लपेट कर फेंक दिया गया है.पुलिस ने बताया की आसपास के लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. शव पुराना है. शव से काफी तेज बदबू आ रही है. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है.
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41