Jamshedpur : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के छोलगोड़ा के रहने वाले अभिषेक हेंब्रम 40 की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना गुरुवार देर शाम की है. घटना के बाद मृतक की पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से अभिषेक को टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम और थाना प्रभारी फैज अहमद भी टीएमएच पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी तौकीर आलम ने बताया कि पत्नी ने हत्या का आरोप पड़ोसी रौशन हेंब्रम पर लगाया है. पत्नी के अनुसार अभिषेक घर पर थे.
East Singhbhum DC:बाइक और पैदल चलकर दुर्गम क्षेत्र में पहुंचे उपायुक्त, विकास का दिया भरोसा
East Singhbhum DC: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने गुड़ाबांदा प्रखंड के सुदूरवर्ती और पहाड़ी इलाकों से घिरे...