Jamshedpur: मानगो थाना अंतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड आनंद विहार कॉलोनी में भाजपा नेता कृष्णा यादव की मौत के मामले में पत्नी रीमा सिंह समेत चार के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई है. रीमा सिंह के अलावा रोहित सिंह, गुड़िया देवी और अशोक दास को इस मामले में आरोपी बनाया गया है. हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मानगो थाना पुलिस शुक्रवार को मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. गौरतलब है कि कृष्णा यादव अपने पोस्ट ऑफिस रोड स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे.
East Singhbhum DC:बाइक और पैदल चलकर दुर्गम क्षेत्र में पहुंचे उपायुक्त, विकास का दिया भरोसा
East Singhbhum DC: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने गुड़ाबांदा प्रखंड के सुदूरवर्ती और पहाड़ी इलाकों से घिरे...