Jamshedpur: यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रेन फंड(UNICEF) व राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वाधान से जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में यू रिपोर्ट एडवोकेसी प्रोग्राम व निशुल्क जांच शिविर का आयोजन राष्ट्रीय राजदूत अभिषेक कुमार के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ अमर सिंह उपस्थित थे जिन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने और U-Report से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के नेत्र, कान एवं विद्भिन जांच में 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डा दुर्गा तमसोय व डा कृष्णा प्रसाद ने किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन आईयूएसी की कोर्डिनेटर डा. नीता सिन्हा ने किया। मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनो इकाई के स्वयंसेवक उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में जनरल फिजिशियन डॉक्टर एन .आर सिंह, आई स्पेशलिस्ट डॉ वर्षा ,कान के डॉक्टर रामकृष्ण एवं दंत चिकित्सक सुजीत कुमार एवं शिविर संयोजक कमलेश और सतीश सिंह आदि उपस्थित थे।
*देश दुनिया एवं झारखंड राज्य से जुड़ी खबरों के लिए डाउनलोड करें THE SOCIAL BHARAT APP*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mutebreak.socialbharat&pli=1*
*सोशल भारत के चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और अपने शहर और देश से जुड़ी खबरों से जुड़े रहे।*
👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029VaAAjoxFCCoOo2kLBY41